मध्य पूर्व की यात्रा पर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार से मध्य पूर्व की अपनी यात्रा शुरू करेंगे। राष्ट्रपति के सहायक यूरी यूशाकोव ने यह जानकारी दी।

मास्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार से मध्य पूर्व की अपनी यात्रा शुरू करेंगे। राष्ट्रपति के सहायक यूरी यूशाकोव ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पुतिन इजरायली नेताओं, पेलेस्टिनियन नेशनल अथॉरिटी और जॉर्डन के साथ द्विपक्षीय सम्बंधों व फिलिस्तीन-इजरायल समझौते, सीरिया की स्थिति व ईरानी परमाणु कार्यक्रम जैसी अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
यूशकोव ने कहा, राष्ट्रपति की मध्य पूर्व की यात्रा इस बात पर जोर देगी कि हमारी विदेश नीति की प्राथमिकताओं में इस क्षेत्र का कितना महत्व है।
यात्रा से पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा, इस यात्रा से दुनिया में रूस की स्थिति और मजबूत होगी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.