इस्लामाबाद : दक्षिण पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक चौंकाने वाली घटना में पुलिस ने ‘व्यभिचार करने का इरादा’ रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति और एक महिला की नग्न परेड कराई।
मीडिया में आई खबर के अनुसार व्यापारी मुमताज मीरबहार और एक महिला को सिंध प्रांत के गम्बत नगर में गत 27 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। दोनों को पुलिस थाने तक नग्न हालत में चलने के लिए बाध्य किया गया।
बीबीसी के मुताबिक पुलिस और स्थानीय निवासियों ने घटना की वीडियो फिल्म बनाई।
मीरबहार ने कहा कि वह साजिश में फंसाया गया और महिला को पुलिस लेकर आई थी। उसने कहा कि दोनों को करीब आधा किलोमीटर चलाया गया और पुलिसकर्मियों सहित कई व्यक्तियों ने उनकी फिल्म बनाई। (एजेंसी)
पाकिस्तान
महिला-पुरुष को नग्न थाने तक ले गई पाक पुलिस
दक्षिण पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक चौंकाने वाली घटना में पुलिस ने ‘व्यभिचार करने का इरादा’ रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति और एक महिला की नग्न परेड कराई।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.