लॉस एंजिलिस : जो महिला वेटर लाल रंग के कपड़े पहने हुए होती हैं, उन्हें अन्य महिला एवं पुरुष वेटरों की तुलना में 26 प्रतिशत ज्यादा टिप मिलती है।
‘हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म’ रिसर्च पत्रिका में छपे इस अध्ययन के अनुसार, ये ज्यादा बक्शीशें पुरुष ग्राहकों की तरफ से मिलती हैं जबकि महिला ग्राहक उतने ही पैसे बक्शीश में देती हैं, जितने वे आमतौर पर देती हैं।
यह अध्ययन रेस्तरांओं के 272 ग्राहकों पर किया गया। अध्ययनकर्ताओं निकोलस और सेलीन जैकब ने 11 महिला वेटरों को एक सप्ताह के छहों दिन एक ही तरह की टीशर्ट अलग-अलग रंगों में पहनने के निर्देश दिए। इन वेटरेसेज को निर्देश दिए गए थे कि वे ग्राहकों के प्रति सामान्य रवैया रखें और देखें कि उन्हें हर ग्राहक से कितनी बक्शीश मिलती है।
अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि पुरुष लाल कपड़ों वाली महिला वेटर को 15 से 26 प्रतिशत ज्यादा राशि बक्शीश में देते हैं जबकि औरतों पर वेटरों के कपड़ों के रंगों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि पिछले शोधों में पाया गया है कि लाल रंग महिलाओं में शारीरिक आकषर्ण को बढ़ा देता है।
इस अध्ययन के आधार पर अध्ययनकर्ता कहते हैं, चूंकि लाल रंग का कोई गलत प्रभाव महिला ग्राहकों पर नहीं पड़ता है इसलिए वेटरेसेज अपने काम पर लाल कपड़े पहन सकती हैं। (एजेंसी)
लॉस एंजिलिस
लाल पोशाक वाली वेटर पाती हैं ज्यादा टिप
जो महिला वेटर लाल रंग के कपड़े पहने हुए होती हैं, उन्हें अन्य महिला एवं पुरुष वेटरों की तुलना में 26 प्रतिशत ज्यादा टिप मिलती है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.