शादी करने की पसंदीदा उम्र है 25 वर्ष
Advertisement
trendingNow137701

शादी करने की पसंदीदा उम्र है 25 वर्ष

कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मानना है कि 25 वर्ष की उम्र शादी के बंधन में बंधने के लिये सबसे उपयुक्त है। खास बात यह है कि अधिकतर मां बाप को लगता है कि यह उम्र शादी के लिहाज से कम है।

वाशिंगटन : कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मानना है कि 25 वर्ष की उम्र शादी के बंधन में बंधने के लिये सबसे उपयुक्त है। खास बात यह है कि अधिकतर मां बाप को लगता है कि यह उम्र शादी के लिहाज से कम है।
ब्रिघम यंग विश्वविद्यालय के ब्राइन विलॉबी ने बताया, यह माना जाता है कि युवा पीढ़ी देर से शादी करना चाहती है और मां बाप उनसे शादी को लेकर सवाल करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने शोध में ठीक इसका उल्टा पाया। उन्होंने 536 विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से उनकी राय पूछी।
उन्होंने पाया कि 25 साल के बाद युवा डेटिंग को खत्म कर शादी के बारे में इच्छा जाहिर करने लगते हैं। (एजेंसी)

Trending news