समलैंगिक विवाह के समर्थन में ओबामा

अमेरिका में समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर अब तक स्पष्ट राय जाहिर करने से बचते रहे राष्ट्रपति बराक ओबामा पहली बार इसके समर्थन में बोले हैं।

वाशिंगटन : अमेरिका में समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर अब तक स्पष्ट राय जाहिर करने से बचते रहे राष्ट्रपति बराक ओबामा पहली बार इसके समर्थन में बोले हैं। बुधवार को एक साक्षात्कार में ओबामा ने कहा कि समान लिंग वाले जोड़ों के बीच विवाह को कानूनी मान्यता मिलनी चाहिए। वैसे ओबामा अब तक समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर कहते रहे हैं कि इस पर उनकी राय अभी बन रही है।

 

अपने ओवल कार्यालय में दिए इस साक्षात्कार में ओबामा ने कहा कि मैंने अभी कहा है कि व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं आगे बढ़ूं और इसकी पुष्टि करूं कि समलैंगिक जोड़ों को शादी करने की अनुमति मिलनी चाहिए। अपनी इस टिप्पणी से राष्ट्रपति ने खुद को इस मुद्दे के बीच में खड़ा कर दिया है। यह इस बार के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक अहम मुद्दा है।

 

हाल ही में उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा था कि वह समलैंगिक लोगों के शादी करने पर 'सहज' महसूस करते हैं। उनके इस बयान का शिक्षा मंत्री अर्ने डुंकन ने जबर्दस्त समर्थन किया था। ओबामा ने एबीसी के रॉबिन रोबर्ट्स से कहा कि मैं पूर्व में समलैंगिक विवाह के बारे में इसलिए सहज नहीं था क्योंकि मैं सोचता था कि सामाजिक रीति-रिवाज पर्याप्त हैं। मैं इस तथ्य को लेकर कभी संवेदनशील था कि काफी लोगों के लिए 'शादी' शब्द एक महान परम्परा, धार्मिक विश्वास और एक बड़ी चीज है। अपने कार्यकाल में ओबामा ने उस कानून को खत्म करवा दिया जिसमें अमेरिकी सशस्त्र बलों में समलैंगिक होने की बात स्वीकार करने वालों पर रोक लगाई जाती थी।

 

वर्ष 2008 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ओबामा ने समान लिंग वाले लोगों के बीच जुड़ाव का समर्थन किया था लेकिन उन्होंने समलैंगिक विवाह का विरोध किया था। अमेरिका के न्यूयार्क, कन्नेक्टिकट, इओवा, मैसाच्युसेट्स, न्यू हैम्पशायर ओर वेर्मोन्ट में समलैंगिक विवाह कानूनी रूप से वैध है।

(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.