Trending Photos
वाशिंगटन : अमेरिका ने यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह को माफी दिए जाने वाले प्रस्ताव के मसौदे का बचाव किया है और कहा है कि सत्ता छोड़ने के लिये हुआ खाड़ी अरब समझौता अभियोजन चलाये जाने के खिलाफ संरक्षण प्रदान करता है।
अमेरिका ने कहा कि पिछले साल खाड़ी सहयोग परिषद के मध्यस्थों के साथ हुए समझौते में क्षमादान का प्रावधान है, जिसे उप राष्ट्रपति अब्दराबुह मंसूर हादी और विपक्ष को क्रियान्वित करना है । इस समझौते पर सालेह ने हस्ताक्षर किये हैं। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कल कहा कि इसे कानून में शामिल किया जाना है।
यमन की अंतरिम सरकार रविवार को सालेह को अभियोजन से क्षमादान दिये जाने पर सहमत हो गई थी। जनवरी 2011 से यमन में सालेह विरोधी प्रदर्शनों की शुरूआत हुई और तब से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है।
(एजेंसी)