सीरिया में आम लोगों की हत्याएं रुके : मून

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बॉन की मून ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद से आग्रह किया है कि वह सीरिया में आम नागरिकों की हत्याएं रोकें।

बर्न : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बॉन की मून ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद से आग्रह किया है कि वह सीरिया में आम नागरिकों की हत्याएं रोकें और मानवाधिकारों के उल्लंघन की अंतरराष्ट्रीय जांच को स्वीकार करें।

बर्न में मून ने कहा, सीरिया में आम नागरिकों की हत्याओं का सिलसिला जारी है। ये हत्याएं तत्काल रुकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने असद से कहा है कि इसे रोकें। अब तक 3,000 लोग मारे जा चुके हैं। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.