Trending Photos
वाशिंगटन : म्यांमार के राष्ट्रपति थीन सीन ने अमेरिका से प्रतिबंध हटाने की अपील करते हुए कहा है कि देश में लोकतंत्रीकरण और शांति स्थापित करने की प्रक्रिया में सेना की महत्वपूर्ण भूमिका के मद्देनज़र उसमें सुधार किया जा रहा है।
पिछले 50 वर्षों में अमेरिकी की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर यहां आए म्यांमार के राष्ट्रपति ने अमेरिका से अपना समर्थन बनाए रखने और धैर्य रखने की अपील की। थीन सीन ने अपने संबोधन में कहा कि हम म्यांमार का एकाकीपन दूर करने और देश पर लगे प्रतिबंध हटवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा एवं विकास में अपनी भागीदारी निभाने की भी भरसक कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने मौजूदा परिवर्तन की महत्ता का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि हम म्यांमा में जो हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, वह अभूतपूर्व है। हम एक निरंकुश शासन से लोकतांत्रिक देश और एक केंद्रीकृत अर्थव्यवस्था से मुक्त अर्थव्यवस्था में बदल रहे हैं। थीन सीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बैठक के बाद कहा कि हमारा देश गरीब है। हमारी कई संस्थाओं को समायोजित किए जाने की जरूरत है और अन्य में पूरी तरह सुधार की जरूरत है। मानसिकता में बदलाव की जरूरत है। हमें एक ऐसा देश बनने की ओर बढ़ना होगा जो खुद को लोगों के प्रथम और अग्रणी सेवक के तौर पर देखता है। तानाशाही शासन के बाद ऐसा करना आसान नहीं है।
उन्होंने कहा कि ये सब हासिल करने के लिए हमें अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय समर्थन की अत्यधिक जरूरत है ताकि हम लोगों को प्रशिक्षित और शिक्षित कर सकें, ज्ञान बांट सकें, व्यापार एवं निवेश कर सकें और अन्य को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकें। (एजेंसी)