इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एक प्रांतीय मंत्री ने सोमवार को कहा कि परवेज मुशर्रफ के स्वदेश लौटते ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
पूर्व सैन्य शासक ने घोषणा की है कि इस महीने के आखिर में वह अपनी पार्टी की अगुवाई करने के लिए स्वदेश वापस लौटेंगे।
दक्षिणी सिंध प्रांत के गृह मंत्री मंजूर वासन ने कहा कि उनके विभाग को पिछले साल मुशर्रफ की गिरफ्तारी के आदेश प्राप्त हुए।
कराची में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, उनके आगमन पर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा ।मंत्री ने बताया कि मुशर्रफ को लांधी जेल भेजा जाएगा जहां उन्हें रखने के लिए प्रबंध किए गए हैं। (एजेंसी)