IAEA ने ईरान की कूटनीति में तेजी की मांग की

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी के प्रमुख ने आज कहा कि ईरान के परमाणु संकट को दूर करने के लिए राजनयिक कोशिशों को तेज करने की जरूरत है ।

वियना : संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी के प्रमुख ने आज कहा कि ईरान के परमाणु संकट को दूर करने के लिए राजनयिक कोशिशों को तेज करने की जरूरत है ।
संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के दो दिवसीय बैठक के आरंभ में अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी के प्रमुख युकिया अमानो ने कहा, ‘‘आईएईए पूरी तरह से वार्ता का समर्थन करता है ।’’ इस बैठक में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर ही सबसे ज्यादा चर्चा होने की संभावना है ।
उन्होंने कहा, ‘‘यहां ईरान के परमाणु मुद्दे को कूटनीतिक तरीके से सुलझाने का अवसर है । अब हम सभी के लिए तेजी से काम करने और मौजूदा कूटनयिक हल के अवसर को समझने की जरूरत है ।’’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.