अण्णा के अनशन में 25 एनआरआई
Advertisement
trendingNow1285

अण्णा के अनशन में 25 एनआरआई

दुबई स्थित 25 भारतीय नागरिकों के एक समूह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ 16 अगस्त से प्रस्तावित सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन में शामिल होने का फैसला किया है.

दुबई : दुबई स्थित 25 भारतीय नागरिकों के एक समूह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ 16 अगस्त से प्रस्तावित सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन में शामिल होने का फैसला किया है. सामाजिक कार्यकर्ता के.के. शरतचंद्र बोस की अगुवाई में यह 25 सदस्यीय समूह मंगलवार, 16 अगस्त को अनशन में शामिल होगा.

बोस ने कहा, ‘हम अप्रवासी भारतीय लोग एक मजबूत लोकपाल विधेयक के लिए हजारे और उनके दल का पूरी तरह समर्थन करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हर व्यक्ति अनशन में शामिल नहीं हो सकता, इसलिए हम 25 लोगों का समूह अपने सभी अप्रवासी भारतीय साथियों की मंगल कामनाओं, भावपूर्ण समर्थन और देशभक्ति की भावना के साथ इसमें शामिल होगा.’ एमिरेट्स 24:7 ने बोस के हवाले से बताया कि इस समूह में संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और अन्य खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीय शामिल होंगे.

Trending news