कार्यकाल के अंतिम साल में यूपीए-2 की दस्तक, साथी दलों की तलाश
Advertisement
trendingNow153333

कार्यकाल के अंतिम साल में यूपीए-2 की दस्तक, साथी दलों की तलाश

ऐसे समय में जब संप्रग में उसके सहयोगी घटे हैं, कांग्रेस ने आज कहा कि उसका दोस्ती का हाथ समान विचारधारा वाले दलों की ओर बढा हुआ है।

नई दिल्ली : ऐसे समय में जब संप्रग में उसके सहयोगी घटे हैं, कांग्रेस ने आज कहा कि उसका दोस्ती का हाथ समान विचारधारा वाले दलों की ओर बढा हुआ है। पार्टी प्रवक्ता राज बब्बर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप मित्रों से अपील नहीं करते। हाथ बढाया जाता है और हाथा थामा जाता है। हमारा हाथ बढा हुआ है।’’ उन्होंने यह टिप्पणी तब की, जब उनसे सवाल किया गया कि संप्रग की चौथी वषर्गांठ की पूर्व संध्या पर क्या कांग्रेस यह अपील करेगी कि समान विचारधारा वाले दलों को एक जुट होना चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक जैसे प्रमुख सहयोगी संप्रग को छोड़कर चले गये हैं, राज बब्बर ने कहा कि पार्टी ने अपने 125 साल के इतिहास में दोस्तों को आते जाते देखा है। उन्होंने कहा साथी आते जाते रहते हैं । इस सवाल पर कि संप्रग की नौवीं वषर्गाठ के कार्यक्रम में जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे, बाहर के समर्थकों में से कौन उपस्थित रहेगा, बब्बर ने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं कि किसे आमंत्रित किया गया है। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news