गीतिका के साथ हुआ शोषण: महिला आयोग

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को कहा कि पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा का उसकी कम्पनी के मालिक ने शोषण किया। आयोग ने कहा कि जिसने भी उसे मौत की दहलीज तक पहुंचाया उसे सजा दिलाई जाएगी। गीतिका ने चार अगस्त की रात खुदकुशी कर ली थी।

नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को कहा कि पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा का उसकी कम्पनी के मालिक ने शोषण किया। आयोग ने कहा कि जिसने भी उसे मौत की दहलीज तक पहुंचाया उसे सजा दिलाई जाएगी। गीतिका ने चार अगस्त की रात खुदकुशी कर ली थी।
महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने एक समाचार चैनल से कहा कि उसके साथ शोषण हुआ और मैं समझती हूं उसे न्याय मिलना चाहिए और उसकी मौत के लिए जो भी जिम्मेदार है उसे सजा मिलनी चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग ने गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में अपनी रिपोर्ट केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को सौंपी है। गीतिका की कम्पनी के मालिक और हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा इस मामले में आरोपी हैं।
ममता शर्मा ने इस बात पर हैरानी जताई कि गीतिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयोग को सौंपने से पहले ही मीडिया में सार्वजनिक कर दी गई। उल्लेखनीय है कि गीतिका (23) ने अपने सुसाइड नोट में कांडा और उनकी एमडीएलआर एयरलाइंस की अधिकारी अरुणा चड्ढा पर परेशान करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। गीतिका ने 4-5 अगस्त की रात को अपने दिल्ली स्थित आवास पर खुदकुशी कर ली थी।
कांडा एमडीएलआर एयरलाइंस का मालिक था, जहां गीतिका विमान परिचारिका थी। वर्ष 2009 में एयरलाइंस बंद हो गई, तो गीतिका को कांडा के स्वामित्व वाली एक अन्य कम्पनी में नौकरी दे दी गई थी। कांडा ने इस मामले में नाम आने के बाद हरियाणा के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उसे शनिवार को समर्पण करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.