ठप हुई IRCTC की वेबसाइट
Advertisement
trendingNow11293

ठप हुई IRCTC की वेबसाइट

भारतीय रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी गुरुवार को ठप हो गई है.

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी गुरुवार को ठप हो गई है. इससे रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग प्रभावित हुई है.

गुरुवार को इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट ठप होने की वजह से लाखों लोग जो ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक कराते हैं उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सूत्रों के मुताबिक वेबसाइट गुरुवार सुबह से ही ठप पड़ी है और रेलवे के मुताबिक दोपहर 12 बजे से पहले सेवा शुरू होने की उम्मीद नहीं है. वेबसाइट दोबारा शुरू होने के बाद ही यत्रियों को ऑनलाइन टिकट मिल सकेंगे.

रोजाना लगभग 10 लाख लोग आईआरसीटीसी से ही टिकट बुक कराते हैं. लेकिन वेबसाइट के ठप होने के चलते लोगों को मजबूरन काउंटर पर जाना पड़ रहा है. इससे रेलवे काउंटरों पर भारी भीड़ देखी जा रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news