दिल्ली गैंगरेप : NHRC की दिल्ली पुलिस को नोटिस

दिल्ली में पुलिसिंग की व्यवस्था में खामियां बताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मंगलवार को कहा कि चलती बस में 23 साल की लड़की से बलात्कार की घटना शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति के प्रति लोगों के बढ़ते अविश्वास को सामने लेकर आई है।

नई दिल्ली : दिल्ली में पुलिसिंग की व्यवस्था में खामियां बताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मंगलवार को कहा कि चलती बस में 23 साल की लड़की से बलात्कार की घटना शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति के प्रति लोगों के बढ़ते अविश्वास को सामने लेकर आई है।
एनएचआरसी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट भी तलब की है। रविवार को हुई घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एनएचआरसी ने केंद्रीय गृह सचिव और दिल्ली पुलिस के आयुक्त को नोटिस जारी किया और उन्हें दो हफ्ते के अंदर जवाब देने को कहा।
एनएचआरसी के एक बयान में कहा गया,‘यह घटना शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति के प्रति लोगों के बढ़ते अविश्वास को सामने लेकर आई है। खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मामले में। राष्ट्रीय राजधानी में हाल में ऐसी कई घटनाएं सामने आयी हैं।’
गृह सचिव और पुलिस आयुक्त को भेजे गए नोटिस में एनएचआरसी ने कहा, ‘ऐसी घटनाएं मानवाधिकारों का सरासर उल्लंघन हैं।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.