नई दिल्ली : छठ पर्व को लेकर राजनीति गलियारे में भी डुगडुगी बजने लगी है। इसी कवायद के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से छठ पर्व के अवसर पर एक नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करने का अनुरोध किया है। खबर यह है कि शीला दीक्षित ने नीतीश के आग्रह को ठुकराया दिया है। हालांकि अभी भी कसमकश जारी है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शीला को लिखे अपने पत्र में कहा था कि छठ पर्व लोक आस्था का पर्व है। चूंकि दिल्ली में लाखों की संख्या में बिहार, भुवनेश्वर, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं और वे 31 अक्तूबर से ही उपवास रखना शुरू कर देंगे इसलिए एक नवंबर को वहां सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया जाए जिससे पर्व को मनाने वालों और उनके परिवार के सदस्यों को सहूलियत हो जाए। पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह को ठुकरा दिया है।
शीला ने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली में छठ पर सार्वजनिक अवकाश किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है, क्योंकि यहां पहले से ही कर्मचारियों को ऐच्छिक अवकाश मिलता रहा है। उन्होंने अपनी मजबूरी बताई है औऱ कहा है कि वह ऐसा नहीं कर सकतीं।
वहीं दिल्ली के महापौर प्रो. रजनी अब्बी ने कहा है कि छठ पर्व पर सार्वजनिक छुट्टी हर हाल में होगी। निगम की ओर से छठ पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा सामाजिक न्याय की अवधारणा को ध्यान में रखकर की गई है। (एजेंसी)