नोएडा एक्स. का भविष्य हाईकोर्ट में
Advertisement
trendingNow151

नोएडा एक्स. का भविष्य हाईकोर्ट में

नोएडा एक्सटेंशन का भविष्य मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिका हुआ है. प्राधिकरण, किसान, बिल्डर, निवेशक, ठेकेदार व मजदूर सभी की निगाहें इस पर लगी हुई हैं.

ग्रेटर नोएडा: नोएडा एक्सटेंशन का भविष्य मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिका हुआ है. प्राधिकरण, किसान, बिल्डर, निवेशक, ठेकेदार व मजदूर सभी की निगाहें इस पर लगी हुई हैं. साबेरी व पतवाड़ी की तरह कोर्ट का निर्णय किसानों के पक्ष में आया तो समूचे नोएडा एक्सटेंशन पर ग्रहण लग जाएगा. ऐमनाबाद गांव में बिल्डरों की तीन परियोजनाओं को छोड़कर बाकी सभी प्रभावित हो जाएंगी.

हाईकोर्ट में मंगलवार को नोएडा एक्सटेंशन के बिसरख, हैबतपुर, इटेड़ा, रोजा याकूबपुर के साथ घंघोला, देवला, घोड़ी बछेड़ा, मायचा व नोएडा के बादौली गांव के किसानों की याचिका पर सुनवाई होनी है. बिल्डर व निवेशकों के साथ फ्लैट बायर्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से भी सात याचिकाएं कोर्ट में दाखिल की गई है. इन सभी याचिकाओं पर कोर्ट एक साथ सुनवाई करेगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी अपना पक्ष मजबूती से रखने के लिए वकीलों की फौज तैयार की है. सीईओ भी अपना पक्ष रखने के लिए सोमवार को इलाहाबाद रवाना हो गए.

फैसले से तय होगा इन परियोजनाओं का भविष्य-

-बिसरख में 24 ग्रुप हाउसिंग परियोजनाएं

-हैबतपुर में चार ग्रुप हाउसिंग परियोजनाएं

-रोजा याकूबपुर में 11 ग्रुप हाउसिंग परियोजनाएं व चार आइटी कंपनी

-इटेड़ा में छह ग्रुप हाउसिंग परियोजना व 10 आइटी कंपनी मेट्रो रेल परियोजना

-प्रस्तावित एक दर्जन अस्पताल

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news