नई दिल्ली : प्रधानमंत्री और पी. चिदंबरम का नाम 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में घसीटने के बाद मंगलवार को पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने सीबीआई अदालत में कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है. राजा के मुताबिक, वह प्रधानमंत्री या पी. चिदंबरम को 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में फंसाना नहीं चाहते हैं.
हालांकि, राजा ने दोहराया कि 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को तत्कालीन वित्तमंत्री चिदंबरम ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मंजूरी दी थी. राजा की तरफ से वकील सुशील कुमार ने स्पेशल सीबीआई जज ओपी सैनी के सामने दलील देते हुए ये बातें कहीं. डीएमके नेता ने प्रधानमंत्री और पी. चिदंबरम का नाम इस मामले में सामने आने का दोष मीडिया के सिर मढ़ते हुए कहा, 'मीडिया मेरे मुंह में अपने शब्द नहीं ठूंस सकता है. उनसे (मीडिया से) कहा जाए कि आप अपनी रिपोर्ट में सच्चाई लिखिए या फिर अदालत से बाहर जाइए.'
वहीं, ए. राजा ने 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में सीएजी की रिपोर्ट को बेकार बताते हुए कहा कि सीएजी की तरफ से किए गए 1.76 लाख करोड़ रुपये के नुकसान के आकलन पर सीबीआई तक ने भरोसा नहीं किया. राजा ने कहा कि पी. चिदंबरम को इस मामले में गवाह के तौर पर अदालत में पेश होना चाहिए. राजा ने अपनी न्यायिक हिरासत को गैरकानूनी करार देते हुए ज़मानत की मांग भी की.
इससे पहले सोमवार को राजा ने कोर्ट में कहा कि कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में स्पेक्ट्रम की नीलामी का फैसला लिया गया था. राजा ने कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम के आवंटन के दौरान वे कई बार प्रधानमंत्री से मिले थे और उनके मंत्रालय द्वारा लिए जा रहे फैसलों की जानकारी उनको देते थे. वहीं, पी. चिदंबरम को लपेटते हुए राजा ने कहा है कि चिदंरबम ने ही यूनीटेक और डीबी रिएल्टी को स्पेक्ट्रम बेचने की मंजूरी दी थी. चिदंबरम ने इसकी सफाई में सोमवार को कहा था कि स्वॉन और यूनीटेक ने किसी विदेशी साझेदार को स्पेक्ट्रम नहीं बेचे थे.
राजा ने लिया यू-टर्न
प्रधानमंत्री और पी. चिदंबरम का नाम 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में घसीटने के बाद मंगलवार को पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने सीबीआई अदालत में कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है.
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.
Tags: