ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: यह तरकीबन साफ हो चुका है कि राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए की ओर से वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी दावेदार होंगे। उनके नाम पर सहमति बनती दिख रही है। माना जा रहा है कि उनके नाम की औपचारिक घोषणा 15 जून को हो सकती है। इसी के मद्देनजर प्रणब ने 14 जून से शुरू होने वाली अपनी काबुल यात्रा रद्द कर दी है। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी जल्द ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।
भाजपा नेता जसवंत सिंह ने खुद के उप राष्ट्रपति पद के लिए खेमाबंदी करने की अटकलों के बीच आज सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की । यादव जिस समय अपने आवास पर सुबह काले धन के मुद्दे पर योग गुरू रामदेव से मुलाकात कर रहे थे, जसवंत वहां आये और भीतर करीब दस मिनट रहे ।
समझा जाता है कि तीनों ने विदेश में जमा काले धन के मुद्दे पर चर्चा की । जसवंत ने लोकसभा में भाजपा की ओर से यह मुद्दा उठाया था । ऐसा लगता है कि सपा प्रमुख और जसवंत के बीच की यह बैठक हालांकि जसवंत के उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पेश करने के सिलसिले में भी थी ।
भाजपा और राजग ने अभी राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार पर कोई फैसला नहीं किया है । बैठक के बाद यादव जसवंत को छोडने बाहर आये और कुछ समय दोनों अलग एक दूसरे से बात करते नजर आये । सूत्रों ने बताया कि जसवंत उप राष्ट्रपति पद के लिए कुछ समय से खेमाबंदी कर रहे हैं । खबर है कि उन्होंने पार्टी के भीतर और बाहर इस मुद्दे पर चर्चा की है ।
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी उप राष्ट्रपति बनने की इच्छा व्यक्त की है । उनकी पार्टी शिरोमणि अकाली दल राजग का घटक है और बादल को राजग के बाहर भी काफी समर्थन हासिल है ।