कालेधन पर रामदेव को मुलायम का मिला साथ
Advertisement
trendingNow121834

कालेधन पर रामदेव को मुलायम का मिला साथ

योग गुरु बाबा रामदेव काले धन के मुद्दे पर आज समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिले।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव काले धन के मुद्दे पर आज समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिले। दिल्ली स्थित मुलायम के आवास पर हुई मुलाकात में रामदेव ने एसपी मुखिया से काले धन के खिलाफ आंदोलन में समर्थन मांगा। गौरतलब है कि मुलायम से मुलाकात के पहले रामदेव ने सोमवार को ही टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू से भी मुलाकात की थी। इस मौके पर रामदेव ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत कामों में उनके सहयोगी दल साथ नहीं हैं ।
चंद्रबाबू नायडू ने रामदेव और अन्ना दोनों को भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष में पूरा सहयोग देने का वादा किया है। रामदेव अपनी मुहिम में सहयोग के लिए अब तक नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह, बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी से भी मिल चुके हैं। रामदेव ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलने का समय मांगा है।
केजरीवाल द्वारा उनपर नाम लेकर निशाना साधे जाने के बारे में पूछे जाने पर मुलायम ने कहा, ‘हम ऐसे लोगों को कोई तवज्जो नहीं देते।’ रामदेव ने कहा कि सरकार के गलत कामों में, चाहे वह पेट्रोल का दाम बढाना हो या रामदेव को बदनाम करना, उसमें शरद पवार, अजीत सिंह, ममता बनर्जी, मुलायम सिंह यादव केंद्र के साथ नहीं हैं और न कभी होंगे ।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news