'भारत हर हालात से निपटने में सक्षम'
Advertisement
trendingNow11951

'भारत हर हालात से निपटने में सक्षम'

देश के वायुसेना प्रमुख एन ए के ब्राउन ने कहा है कि भारत दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.

 

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

गाजियाबाद (हिंडन एयरबेस): वायुसेना प्रमुख चीफ मार्शल नार्मन अनिल कुमार ब्राउन ने शनिवार को ऐलान किया कि देश के सभी मेट्रो शहरों मे रडार और लड़ाकू विमानों की तैनाती की जाएगी.

 

उन्होंने कहा कि भारत हर चुनौती से निपटने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ सुरक्षा के हालात चुनौतीपूर्ण है लेकिन भारतीय वायु सेना के पास इतनी क्षमता है कि वह हर हालात से निपट सकती है.

 

भारतीय वायुसेना प्रमुख एन ए के ब्राउन ने पड़ोस की कमजोर सुरक्षा वातावरण पर चिंता जताते हुए शनिवार को  कहा कि इस पर बारीक निगाह रखे जाने और हवाई चौकसी की जरूरत है.
79वें वायुसेना दिवस के अपने संबोधन में ब्राउन ने कहा कि भारत के पड़ोस में सुरक्षा स्थिति अत्यंत नाजुक है और यह चिंता का विषय है. इस समय हवाई चौकसी की जरूरत है.
ब्राउन ने कहा कि हमारे पड़ोस का वर्तमान वातावरण गंभीर चिंता का विषय है और इस पर गहरी निगाह रखने और निरंतर सतर्कता बरतने की जरूरत है. उग्रवाद और प्रौद्योगिकी के सम्मिश्रण से आज हमारे विरोधियों के द्वेषपूर्ण इरादों में मजबूती आई है.
वायुसेना प्रमुख इससे पहले भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान में आतंकवादी हिंसा का दुश्चक्र जारी है और आंतरिक सुरक्षा स्थिति में संतुलन दूर की कौड़ी दिखाई देती है. वह इस बात पर भी जोर दे चुके हैं कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर  में चीन की बढ़ती उपस्थिति पर भारत को ध्यान देने की जरूरत है. देश के सभी तरह के प्रतिष्ठान की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस खतरे से निपटने के लिए हमें अपनी जानकारी और जागरकता को उन्नत करने की जरूरत है.

 

 

 

TAGS

Trending news