शिमला: कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने रविवार को मंडी संसदीय उपचुनाव में तकरीबन 1.36 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल कर ली। निर्वाचन अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जय राम ठाकुर को पराजित कर यह जीत हासिल की।
इससे पहले प्रतिभा सिंह के पति व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस सीट से सांसद थे। उन्होंने दिसम्बर 2012 में राज्य विधानसभा में निर्वाचित होने पर यहां से इस्तीफा दे दिया था। मुख्य टक्कर कांग्रेस व भाजपा में ही थी।
वीरभद्र सिंह ने दिल्ली से एक वक्तव्य जारी कर कहा कि मैं कांग्रेस की भारी जीत के लिए सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह जीत साबित करती है कि लोगों का उनकी सरकार के कार्यक्रमों व नीतियों में भरोसा व विश्वास है।
बारिश प्रभावित किन्नौर जिले के मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं खासतौर पर किन्नौर के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने क्षेत्र के प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होने के बाद भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई थी।
निर्वाचन क्षेत्र में दो चरणों में 23 व 27 जून को हुए मतदान में 11,24,786 मतदाताओं में से लगभग 53 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंडी देश के सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। इसमें कुल्लू, मंडी और चम्बा व शिमला जिलों के कुछ क्षेत्रों के अलावा जनजातीय बहुल किन्नौर व लाहौल एवं स्पीति भी आते हैं। (एजेंसी)
मंडी संसदीय उपचुनाव
मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व बरकरार
कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने रविवार को मंडी संसदीय उपचुनाव में तकरीबन 1.36 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल कर ली।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.