मोदी का मंत्र-युवाओं को सोशल मीडिया से जोड़ें
Advertisement
trendingNow153303

मोदी का मंत्र-युवाओं को सोशल मीडिया से जोड़ें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय टीम में फिर से शामिल किए जाने के बाद पहली बार पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में आए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुझाव दिया कि युवाओं से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जाए।

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय टीम में फिर से शामिल किए जाने के बाद पहली बार पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में आए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुझाव दिया कि युवाओं से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जाए।
बैठक के बाद भाजपा नेता अनंत कुमार ने पत्रकारों से कहा, "मोदी ने सुझाव दिया कि युवाओं से जुड़ने के लिए किस तरह सोशल मीडिया का उपयोग किया जा सकता है।"
मोदी ने बैठक में यह भी कहा कि भाजपा को कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की असफलताओं का आकलन कर उसे लोगों के बीच पहुंचाना चाहिए।
अनंत कुमार ने आगे बताया, "उन्होंने सुझाव दिया कि संप्रग सरकार की असफलताओं पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विस्तार से चर्चा की जानी चाहिए, फिर उससे देश की जनता को अवगत कराना चाहिए।"
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जून में होने वाली है।
भाजपा के संसदीय बोर्ड में मोदी की वापसी को उनके पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news