मोदी ने नहीं की अमित शाह की सिफारिश: राजनाथ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह को उत्तर प्रदेश में पार्टी मामलों का प्रभारी बनाए जाने के निर्णय का बचाव किया और जोर देते हुए कहा कि मोदी ने शाह की नियुक्ति की मांग नहीं की थी।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह को उत्तर प्रदेश में पार्टी मामलों का प्रभारी बनाए जाने के निर्णय का बचाव किया और जोर देते हुए कहा कि मोदी ने शाह की नियुक्ति की मांग नहीं की थी। राजनाथ ने पत्रकारों से कहा, वह (शाह) पार्टी के महासचिवों में से एक हैं और एक सफलतम राज्य में मंत्री रह चुके हैं। मुझे लगता है कि उन्हें प्रभारी बनाना कोई अपराध नहीं है।
भाजपा ने रविवार को आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अमित शाह को उत्तर प्रदेश का पार्टी मामलों का प्रभारी नियुक्त किए जाने की घोषणा की थी।
गुजरात के पूर्व गृह मंत्री शाह पर सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में संलिप्तता का आरोप है। वह कई महीने जेल में रह चुके हैं। राजनाथ ने कहा, मोदी ने किसी की सिफारिश नहीं की।
शाह के अलावा युवा नेता वरुण गांधी को पश्चिम बंगाल में, राजीव प्रताप रूड़ी को राजस्थान में तथा ओम माथुर को गुजरात में पार्टी मामलों का प्रभारी बनाया गया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.