Trending Photos
नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों के बीच कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। अभी यह पता नहीं चला है कि आधे घंटे की इस भेंट के दौरान किस विषय पर चर्चा हुई।
सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे भी मुखर्जी से मिले और देश के सुरक्षा संबंधी मुद्दों के बारे में उन्हें जानकारी दी।
शिंदे ने हाल ही में जम्मू कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा की थी और उस दौरान राज्य सरकार के शीर्ष लोगों तथा सुरक्षा अधिकारियों से भेंट की थी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कुछ दिन पहले राष्ट्रपति से मिले थे। (एजेंसी)