रेप केस में IFS अफसर ने मांगी अग्रिम जमानत
Advertisement
trendingNow156738

रेप केस में IFS अफसर ने मांगी अग्रिम जमानत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक आईएफएस अधिकारी के अग्रिम जमानत के आग्रह पर पुलिस का जवाब मांगा है।

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक आईएफएस अधिकारी के अग्रिम जमानत के आग्रह पर पुलिस का जवाब मांगा है। चीन में पदस्थ इस आईएफएस अधिकारी के खिलाफ एक महिला ने पिछले साल शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने विवाह का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।
न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल ने पुलिस से वर्ष 2010 बैच के आईएफएस अधिकारी के आग्रह पर 5 जुलाई तक जवाब देने को कहा है। यह अधिकारी विदेश मंत्रालय में परवीक्षा पर हैं और फिलहाल बीजिंग में हैं। अधिकारी ने अपने आग्रह में आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि चाइना फॉरेन अफेयर्स यूनिवर्सिटी में उनका चीनी भाषा का पाठ्यक्रम 11 जुलाई को पूरा होगा जिसके बाद वह जांच में सहयोग कर पाएंगे।
शिकायत के बाद निचली अदालत ने पिछले साल दिसंबर में वसंत विहार पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। शिकायत में कहा गया कि महिला एक सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये दिसंबर 2010 में अधिकारी से मिली। अधिकारी ने विवाह का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला।
महिला ने दावा किया कि उन्होंने अक्तूबर 2011 में कालकाजी मंदिर में विवाह किया लेकिन इसका कभी खुलासा नहीं किया। अधिकारी ने पिछले साल 26 मार्च को महिला के परिजनों की मौजूदगी में ग्रेटर कैलाश स्थित सनातम धर्म मंदिर में फिर उसके साथ विवाह किया। बहरहाल, महिला का आरोप है कि उसे पता चला है कि अधिकारी ने दहेज के लिए फरवरी 2012 में एक अन्य महिला से विवाह कर लिया। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news