शशिकांत शर्मा नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को मंगलवार को भारत का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) नामित किया गया।

नई दिल्ली : रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को मंगलवार को भारत का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) नामित किया गया।
बिहार कैडर के 1976 बैच के आईएएस अधिकारी शर्मा, विनोद राय की जगह लेंगे जो साढ़े पांच साल के चर्चित कार्यकाल के बाद कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति ने शशिकांत शर्मा को संविधान की धारा 148 (1) के तहत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक नियुक्त किया है।’
यार्क विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर शर्मा 23 मई को कैग का कार्यभार संभालेंगे। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा 62 वर्षीय शर्मा को बृहस्पतिवार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
विनोद राय की तरह शर्मा भी वित्तीय सेवाओं के विभाग में बतौर सचिव सेवाएं दे चुके हैं। कैग की नियुक्ति छह साल या 65 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्ति जो भी पहले हो, तक के लिए की जाती है।
राय के कार्यकाल में 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला खान आबंटन पर कैग की रपटों ने कई विवादों का जन्म दिया और इन रपटों से सरकार सकते में आ गई। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.