देहरादून : योग गुरु बाबा रामदेव के निकटतम सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के एक अनुरोध को ठुकराते हुए सीबीआई ने उन्हें शुक्रवार को देहरादून स्थित सीबीआई के कार्यालय में हाजिर होने को कहा है. केन्द्रीय जांच ब्यूरो की प्रवक्ता धारिनी मिश्रा ने बताया कि बालकृष्ण ने एक फैक्स भेजकर अनुरोध किया था कि उनके पास अभी उनका पासपोर्ट नहीं हैं इसलिए उन्हें पासपोर्ट लेकर सीबीआई कार्यालय पहुंचने के लिए 20 दिन का समय दिया जाए, लेकिन सीबीआई ने उनसे कहा कि वह बिना पासपोर्ट के ही सीबीआई कार्यालय में पहुंचें ताकि उनसे आवश्यक पूछताछ की जा सके.
उत्तराखंड पुलिस ने बुधवार को हरिद्वार स्थित बालकृष्ण के आवास पर एक नोटिस चस्पां किया था जिसमें बालकृष्ण को आज देहरादून के सीबीआई कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया था लेकिन उन्होने सीबीआई को एक फैक्स भेजकर बीस दिन का समय देने का आग्रह किया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केवल खुराना ने बताया कि बालकृष्ण के गत सोमवार से लापता होने के बाद से आज तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस उनके लापता होने के मामले की जांच कर रही है. खुराना ने कहा कि सीबीआई का नोटिस कल हरिद्वार के दिव्ययोग मंदिर आश्रम स्थित आवास के बाहर चिपकाया गया था जिसमें बालकृष्ण को आवश्यक पूछताछ के लिए आज सीबीआई के देहरादून स्थित कार्यालय में पेश होने को कहा गया था. बालकृष्ण द्वारा कथित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में सीबीआई ने उनके खिलाफ गत रविवार को मुकदमा दर्ज किया था.
सीबीआई ने ठुकराया अनुरोध
योग गुरु बाबा रामदेव के निकटतम सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के एक अनुरोध को ठुकराते हुए सीबीआई ने उन्हें शुक्रवार को देहरादून स्थित सीबीआई के कार्यालय में हाजिर होने को कहा है.
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.
Tags: