`आतंक और अराजकता की राजधानी बनी दिल्‍ली`

भाजपा ने बसपा नेता दीपक भारद्वाज की राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हुई हत्या की निंदा की और कहा कि इस घटना से दिल्ली और केन्द्र सरकार की असफलता उजागर हुई है।

नई दिल्ली : भाजपा ने बसपा नेता दीपक भारद्वाज की राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हुई हत्या की निंदा की और कहा कि इस घटना से दिल्ली और केन्द्र सरकार की असफलता उजागर हुई है।
पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने यहां कहा कि दिल्ली आज एक बार फिर बड़े अपराध से दहल उठी। इससे साफ है कि दिल्ली प्रदेश और केन्द्र दोनों सरकार पूरी तरह असफल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी ‘आतंक और अराजकता की राजधानी’ बन गई है। भारद्वाज की आज यहां उनके फार्महाउस में कुछ अज्ञात लोगों ने हत्‍या कर दी। भारद्वाज 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवार थे। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.