3 महीने में 133 सरकारी वेबसाइट हैक

केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि 2012 के पहले तीन महीनों में 133 सरकारी वेबसाइटें हैक की गईं।

नई दिल्ली : केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि 2012 के पहले तीन महीनों में 133 सरकारी वेबसाइटें हैक की गईं। पायलट ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, 'इंडियन कम्प्यूटर इमर्जेसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) द्वारा पता लगाए गए और उसे रिपोर्ट की गई घटनाओं के मुताबिक जनवरी से मार्च 2012 तक 133 सरकारी वेबसाइटें हैक की गईं।'

 

पायलट ने कहा कि सरकार ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। उदाहरण के लिए सीईआरटी-इन के जरिए साइबर सुरक्षा से सम्बंधित घटनाओं पर सतर्क करना और कदम उठाना और साइबर हमलों से निपटने तथा सम्बंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तरों पर सहयेाग करना।

 

सरकार साइबर अपराध रोकने के लिए एक साइबर कॉर्डिनेशन सेंटर स्थापित करने पर भी विचार कर रही है। वर्ष 2009, 2010 और 2011 में कुल 9,22,04,248 सरकारी वेबसाइटें हैक की गई हैं। आरबीआई के मुताबिक 2010 में 1,234.94 लाख रुपये की हेराफेरी से सम्बंधित 2,232 इंटरनेट अपराध के मामले दर्ज हुए, जबकि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 2010 में 17 लाख के दो साइबर अपराध दर्ज किए। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.