Trending Photos
अहमदनगर : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनके गांव रालेगण सिद्धी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अन्ना के सहयोगी वकील श्याम असावा ने बताया कि अन्ना की सुरक्षा के लिए पुलिस के चार सब इंस्पेक्टर और सात कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। अन्ना को पहले से जैड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। सात पुलिसकर्मी 24 घंटे उनकी सुरक्षा में लगे रहते थे, अब यह संख्या 11 कर दी गई है।
इस बीच, राज्य के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने आज ठाणे में कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व में भी अन्ना को सुरक्षा की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि वह अन्ना से उनकी सुरक्षा के बारे में बात करेंगे।
अन्ना जिस पद्मावती मंदिर में रुके हुए हैं, उसके प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगा दिया गया है। असावा ने दावा किया कि अन्ना अपनी सुरक्षा नहीं बढ़वाना चाहते थे। प्रदेश पुलिस के डीजीपी के. सुब्रमण्यम ने बुधवार को बताया था कि अन्ना के दो करीबी सहयोगियों प्रशांत भूषण और अरविंद केजरीवाल पर हमले के बाद अन्ना की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। अन्ना इन दिनों मौन व्रत पर हैं। (एजेंसी)