गुवाहाटी : असम में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। बाढ़ से 15,000 से अधिक लोग प्रभावित हो गए हैं। मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि ब्रह्मपुत्र और बराक सहित सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
ऊपरी असम के लखीमपुर और धेमाजी जिलों के कम से कम 20 गांवों में पिसोला नदी का पानी घुस गया है। अधिकारियों ने बताया कि निचले असम के बाकसा और उडालगुड़ी जिलों के कम से कम 10 गांव भी बाढ़ की चपेट में हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लखीमपुर जिले में पिसोला नदी तटबंध में दरार आ गई जिससे बड़ा इलाका डूब गया। जिले के 80 हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गई।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी संकेत दिए हैं कि ब्रह्मपुत्र, बराक और सुबंसिरी सहित सभी प्रमुख नदियों तथा नहरों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। (एजेंसी)
असम
असम में बाढ़ से 15000 लोग प्रभावित
असम में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। बाढ़ से 15,000 से अधिक लोग प्रभावित हो गए हैं। मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि ब्रह्मपुत्र और बराक सहित सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.