उज्जैन (मप्र) : आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उज्जैन पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहर के मक्सी रोड इलाके में गत शुक्रवार रात एक मकान पर छापा मारकर आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे चार आरोपियों पार्थ निगम, अरूष शर्मा (दोनों उज्जैन), दीपक तिवारी (इंदौर), एवं अंकुर शर्मा (फिरोजाबाद) को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पचास लाख रूपये की सट्टा पर्चियां, एक लैपटाप, 21 मोबाइल फोन एवं दो रजिस्टर बरामद किए हैं। बताया जाता है कि गिरफ्तार सटोरियों के तार मुंबई एवं बेंगलूर से जुड़े थे। (एजेंसी)
आईपीएल मैच
आईपीएल मैच का सट्टा खिलाते चार गिरफ्तार
आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उज्जैन पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.