उत्तराखंड के सीएम बहुगुणा सितारगंज से लडेंगे चुनाव

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा राज्य के सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा राज्य के सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल शर्मा ने कहा कि बहुगुणा को सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर उतारा जायेगा।
उन्होंने कहा कि बहुगुणा आगामी 13 जून को नामांकन का पर्चा भरेंगे। भारतीय जनता पार्टी के किरण मंडल द्वारा इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई इस सीट पर उप चुनाव कराया जा रहा है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.