केरल में सीएम के घर पर पथराव

कोट्टयम: केरल में कोट्टायम के नजदीक पुथुपल्ली में मुख्यमंत्री ओमान चांडी के आवास पर गुरुवार रात को कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया।

 

तिरुवनंतपुरम स्थित चांडी के कार्यालय के मुताबिक मुख्यमंत्री चांडी के भाई की एक कार इस पथराव में क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और मुख्यमंत्री ने यह मामला पुलिस पर छोड़ दिया है।

 

ओमन चांडी वर्ष 1970 से ही पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और तब से उन्होंने यहां से हर चुनाव में जीत हासिल की है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.