जयनगर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार के खाद्य सुरक्षा विधेयक को आज अव्यवहारिक और लोकसभा चुनाव के पहले का झांसा बताया।
ममता ने कहा, ‘देश की सुरक्षा की रक्षा कर पाने में विफल संप्रग सरकार लोगों को खाद्य सुरक्षा देने का दावा कर रही है। इसके लिए धन नहीं है। ऐसी चीजें चुनाव से पहले हो रही हैं। यह एक झूठ है और यह एक झांसा है।’ दक्षिण 24 परगना जिले में पार्टी के पंचायत चुनाव बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम खाद्य सुरक्षा के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि खाद्यान्न लोगों तक ठीक से पहुंचे।’ इस बात को दोहराते हुए कि संप्रग सरकार अब सत्ता में नहीं लौटेगी ममता ने केन्द्र सरकार पर धन की कमी से जूझ रहे राज्यों के साथ वित्तीय सहायता के मामले में असहयोग करने का आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इसके बजाए केन्द्र पूर्ववर्ती वामपंथी सरकार द्वारा छोड़े गए ऋण के लिए प्रतिवर्ष राज्य सरकार से बतौर ब्याज 25,000 करोड़ रूपए ले रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह दिन दूर नहीं जब हम भीख का कटोरा लेकर दिल्ली के सामने नही जाएंगे बल्कि दिल्ली पश्चिम बंगाल के सामने ऐसा करेगी।’ (एजेंसी)
ममता बनर्जी
चुनाव पूर्व ‘झांसा’ है खाद्य सुरक्षा अध्यादेश : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार के खाद्य सुरक्षा विधेयक को आज अव्यवहारिक और लोकसभा चुनाव के पहले का झांसा बताया।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.