जमीनी रंजिश में पूरे परिवार की हत्या

उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र में बीती रात जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या कर दी गई जिसमें पति, पत्नी और उनके चार मासूम बच्चे शामिल हैं।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र में बीती रात जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या कर दी गई जिसमें पति, पत्नी और उनके चार मासूम बच्चे शामिल हैं।

 

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जगमोहन यादव ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि आगरा जिले में अछनेरा थाने के तुरकिया गांव में बीती रात हमलावरों ने सत्यवान सिंह (35), उनकी पत्नी पुष्पा (28), तीन बेटियों आरती (छह), मृदुला (तीन), गुड़िया (दो) और पुत्र कन्हैया (चार) की कुल्हाड़ियों से प्रहार करके जान ले ली।

 

उन्होंने बताया कि यह हत्या मृतक के सगे भाई गंभीर द्वारा अपने साथियों की मदद से की गई बताई जा रही है और इस संबंध में गंभीर और उसकी बहन गायत्री तथा दोस्त अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.