यूपी: डीआईजी की टिप्पणी की होगी जांच
Advertisement
trendingNow119093

यूपी: डीआईजी की टिप्पणी की होगी जांच

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहन की गुमशुदगी पर कार्रवाई में निष्क्रियता की शिकायत लेकर आये फरियादी से सहारनपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक एसके माथुर की कतिपय समाचार पत्रों में छपी आपत्तिजनक टिप्पणी को गंभीरता से लिया है।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहन की गुमशुदगी पर कार्रवाई में निष्क्रियता की शिकायत लेकर आये फरियादी से सहारनपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक एसके माथुर की कतिपय समाचार पत्रों में छपी आपत्तिजनक टिप्पणी को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

 

प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जगमोहन यादव ने कतिपय समाचार पत्रों में छपी माथुर की आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में आज यहां संवाददाताओं से कहा कि सहारनपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक माथुर की कथित टिप्पणी के बारे में वस्तु स्थिति पता करने के लिए जांच कराई जाएगी और इस संबंध में संबंधित पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी जाएगी।

 

समाचार पत्रों में छपी खबर के अनुसार, बहन की गुमशुदगी पर स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत लेकर आये एक फरियादी से माथुर ने यह कह डाला था कि मेरी भी बहन होती तो उसे मैं गोली मार देता और खुद भी मर जाता। हालांकि माथुर ने बाद में ऐसी किसी टिप्पणी से इंकार किया था। अपर पुलिस महानिदेशक यादव ने यह भी कहा कि इस संबंध में उनसे हुई बातचीत में माथुर ने ऐसी किसी टिप्पणी से इंकार किया है।

(एजेंसी)

Trending news