ताजमहल में बम की सूचना से हड़कंप

आगरा स्थित ऐतिहासिक ताजमहल में बुधवार दोपहर बाद बम रखे जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। बम की सूचना पर सुरक्षाकर्मियों ने ताजमहल परिसर की सघन तलाशी ली।


आगरा : आगरा स्थित ऐतिहासिक ताजमहल में बुधवार दोपहर बाद बम रखे जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। बम की सूचना पर सुरक्षाकर्मियों ने ताजमहल परिसर की सघन तलाशी ली। बाद में यह सूचना अफवाह पाई गई। ताजमहल में बम रखे जाने की सूचना पर हरकत में आई पुलिस और बम निस्तारण दस्ते ने पूरे ताजमहल परिसर की सघन तलाशी ली।

 

पुलिस उपमहानिरीक्षक असीम अरुण ने बताया कि ताजमहल में बम रखे जाने की सूचना हमें टेलीफोन पर पुलिस नियंत्रण कक्ष में मिली। इसके बाद हमने पूरे ताजमहल परिसर की तलाशी ली लेकिन हमें वहां कुछ भी नहीं मिला। अब हम फोन करने वाले का पता लगा रहे हैं।

(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.