नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 77 उम्मीदवारों के नाम हैं। नई दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के बाद पार्टी महासचिव अनंत कुमार ने राज्य की 77 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।
सूची में ज्यादातार उन विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, जहां पहले मतदान होने हैं। तीसरी सूची में भी पूर्वाचल की ज्यादातर विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। गौरतलब है कि पार्टी 143 और 81 प्रत्याशियों की दो सूची पहले ही जारी कर चुकी है।
(एजेंसी)