नई दिल्ली : दिल्ली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को 900 अनधिकृत कालोनियों को नियमित किए जाने सहित राजधानी के लोगों के लिए कई सहूलियतों की घोषणा की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शीला ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को मुफ्त स्टोव दिए जाएंगे तथा खाद्य सब्सिडी का नकद हस्तांतरण किया जाएगा। उन्होंने यह वादा भी किया कि शहर में मोनो रेल परियोजना का कार्य अगले कुछ महीनों में शुरू हो जाएगा।
शीला ने कहा कि सरकार ने 900 अनधिकृत कालोनियों को जल्द ही एक साथ नियमित करने का फैसला लिया है। इसके साथ हम सुनियोजित विकास के युग में प्रवेश करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने लंदन ओलम्पिक में पहलवान सुशील कुमार की कामयाबी का जिक्र किया और कहा कि खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय खेल-प्रशिक्षण मुहैया कराने में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
विधानसभा चुनाव होने में महज एक साल बाकी है, जिसे ध्यान में रखते हुए शीला ने अपनी सरकार द्वारा गरीब तबके के लिए किए गए कार्यो तथा ढांचागत सुधार के प्रयासों पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि सरकार ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले अनुसूचित जाति के लोगों को मुफ्त में फ्लैट आवंटित करने का फैसला लिया है। यह राजधानी को झुग्गी मुक्त करने की दिशा में एक कदम है। इस मकसद को पूरा करने के लिए कम लागत के हजारों फ्लैट बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने अस्पतालों में 2,000 अतिरिक्त बिस्तर लगवाने तथा एक नया अस्पताल खोलने का फैसला लिया है।
शीला ने कहा कि पहली मोनो रेल परियोजना पर कार्य शास्त्री पार्क से त्रिलोकपुरी के बीच अगले कुछ महीनों में शुरू हो जाएगा। राजधानी में मोनो रेल दिल्ली मेट्रो की अनुपूरक होगी। उन्होंने कहा कि वजीराबाद में सिग्नेचर पुल अगले साल बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे दोनों तरफ के वाहनों को यमुना नदी पार करने में कम समय लगेगा। (एजेंसी)
दिल्ली
दिल्ली की 900 अनधिकृत कालोनियां होंगी नियमित
दिल्ली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को 900 अनधिकृत कालोनियों को नियमित किए जाने सहित राजधानी के लोगों के लिए कई सहूलियतों की घोषणा की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शीला ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को मुफ्त स्टोव दिए जाएंगे तथा खाद्य सब्सिडी का नकद हस्तांतरण किया जाएगा।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.