दिल्ली में होगा हज हाउस का निर्माण

दिल्ली सरकार द्वारका में हज हाउस का निर्माण करेगी जो आकार में मुंबई के हज हाउस से बड़ा होगा और सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार द्वारका में हज हाउस का निर्माण करेगी जो आकार में मुंबई के हज हाउस से बड़ा होगा और सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव और कांग्रेस विधायक दल के प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने आज बताया कि यहां भी नये हज हाउस का निर्माण कराया जाएगा जो मुंबई में मौजूद हज हाउस से बड़ा और आधुनिक होगा। शर्मा ईद उल अजहा के मौके पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बड़ी संख्या में उर्दू शिक्षकों की निुयक्ति के अलावा मदरसा को कम्प्यूटर मुहैया करा रही है। शर्मा ने कहा, ‘भोगल में नूर मस्जिद के निर्माण का कार्य दिल्ली वक्फ बोर्ड देखेगा। इसके लिए जमीन मुहैया कराया गया है।’ उन्होंने बताया कि हस्तसाल में सरकार कब्रिस्तान का निर्माण कर रही है और इसके लिए दो एकड़ जमीन उपलब्ध कराया गया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.