पूर्व MLA रंगदारी मामला: नीतीश ने कहा, होगी कार्रवाई

जेल में बंद बाहुबली जदयू नेता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला द्वारा इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक (मानव संसाधन) ने दो करोड रुपये की कथित रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी और बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

पटना : जेल में बंद बाहुबली जदयू नेता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला द्वारा इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक (मानव संसाधन) ने दो करोड रुपये की कथित रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी और बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
कनाडा में बसे आप्रवासी भारतीय (एनआरआई) जेएस धालीवाल के पटनासाहिब ग्रुप आफ इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक संतलाल यादव ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी।
मुन्ना शुक्ला द्वारा कथित रंगदारी मांगने के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में कानून का राज स्थापित है। इस मामले में दोषी पाये जाने के बाद कार्रवाई होगी उन्होंने संवाददाताओं से कहा, यहां कानून का राज है, न किसी को बचाया जाता है और न ही किसी को फंसाया जाता है। शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पूरी तरह जांच पड़ताल हो रही है। पुलिस पर भरोसा रखना चाहिए। इस मामले में अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई होगी।
कालेज के निदेशक ने लालू से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, 26 और 27 अक्तूबर को जेल में बंद मुन्ना शुक्ला द्वारा फोनकर कर चार नवंबर को पटना में होने वाली अधिकार रैली के लिए मुझसे पहले सात करोड रुपये और उसके बाद दो करोड रुपये की रंगदारी की मांग की गयी। मैंने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री सचिवालय, पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ई मेल करके की। मीडिया में यह मामला आने के बाद वैशाली के भगवानपुर थाने में प्राथिमिकी दर्ज की गयी है।
यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, धमकी मिलने के बाद मेरी जान को खतरा है और परिवार के लोग भयभीत हैं। रुपये नहीं देने पर शुक्ला ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। मुन्ना शुक्ला वैशाली के लालगंज विधानसभा क्षेत्र से तीन बार सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं। वर्तमान में उनकी पत्नी अन्नु शुक्ला सत्तारुढ जदयू से इसी क्षेत्र से विधायक हैं। बाहुबली नेता पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा पाकर मुजफ्फरपुर के केंद्रीय जेल में बंद हैं। बीते दिनों पुलिस ने मुजफ्फपुर जेल में शुक्ला के वार्ड में छापेमारी कर एक मोबाइल और चार्जर जब्त किया था। इस संबंध में मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाने में जेल अधीक्षक दिलीप मित्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा, रंगदारी प्रकरण सामने आने से नीतीश कुमार सरकार के कानून के राज की पोल खुल गयी है। 15 वर्ष के राजद के कार्यकाल में अपहरण और व्यावसायियों के पलायन का राग अलापने वाले राजग के शासन में क्या यही कानून का राज है? राजद इस मामले को बिहार विधानसभा के शीत सत्र में उठायेगा। रंगदारी प्रकरण के सामने आने के बाद अपनी महत्वाकांक्षी अधिकार रैली की तैयारियों में जुटे जदयू को एक प्रकार से झटका लगा है। जदयू इस मामले में अधिक कुछ कहने से बच रही है।
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, बिहार में कानून का राज है और किसी को बख्शा नहीं जायेगा। घटना के प्रकाश में आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच चल रही है। भाकपा माले ने भी इस घटना की निंदा की है। भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस घटना से बिहार में सुशासन की पोल खुल गयी है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.