बस्तर में नक्सली हमला, छह जवान शहीद
Advertisement
trendingNow12697

बस्तर में नक्सली हमला, छह जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए।

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के छह जवान शहीद हो गए। बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक रतन लाल डांगी ने बताया कि जिले के दरभा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेतानार गांव के समीप नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें जिला पुलिस बल के छह जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए।

 

डांगी ने बताया कि नेतानार गांव में नक्सलियों ने गुरुवार को वन विभाग के रेस्ट हाउस में तोड़फोड़ की थी। सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को दरभा पुलिस थाने से नेतानार के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। पुलिस दल जब गांव से वापस आ रहा था तो नक्सलियों ने बारुदी सुरंग में विस्फोट कर उनपर हमला कर दिया।

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा गोलीबारी के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। डांगी ने बताया कि घायलों और जवानों के शवों को घटनास्थल से बाहर निकालने की कार्यवाही की जा रही है। (एजेंसी)

Trending news