बेटी को जन्म देने पर पति ने की पत्नी की हत्या

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के रौनापुर थानाक्षेत्र में लड़की पैदा होने से नाराज एक व्यक्ति ने कल अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के रौनापुर थानाक्षेत्र में लड़की पैदा होने से नाराज एक व्यक्ति ने कल अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रौनापुर थाने के चांदपट्टी गांव में 15 दिन पहले नासिर अहमद की पत्नी 30 वर्षीय कुरैशी खातून ने सातवीं बेटी को जन्म दिया था जिसके बाद से वह अपनी पत्नी से खफा था।
उन्होंने बताया कि नासिर ने कल अपनी पत्नी की धारदार हथियार से वार कर जान ले ली और मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.