पालनपुर (गुजरात) : सवा महीने से लापता जोधपुर की एएनएम भंवरी देवी का अभी तक सुराग नहीं लग सका है, लेकिन जिस बोलेरो से भंवरी का अपहरण करने की बात कही जा रही है, उसे गुजरात के पालनपुर से बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुतबिक यह गाड़ी यहां के कबाड़ बाजार में लावारिस खड़ी मिली. यह बोलेरो सोहराबुद्दीन नाम के व्यक्ति की है. अब इस शख्स पर भंवरी देवी के अपहरण का शक किया जा रहा है.
इस घटना से एक दिन पहले, शुक्रवार को पुलिस को एक गुमनाम पत्र मिला था. जिससे भंवरी के अपहरण या संभावित हत्या के मामले को उलझा दिया था. हालांकि इस गुमनाम पोस्टकार्ड को पुलिस ने आधारहीन और फर्जी बताते हुए कहा है कि यह जांच को प्रभावित करने का प्रयास है. इस पत्र में भंवरी को जिंदा बताते हुए हरियाणा में एक नेता के यहां बंधक बनाने की बात कही गई है.
भंवरी के पति अमरचंद ने भी अब लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी पत्नी को संभवत: हरियाणा में अपने रिश्तेदारों के यहां बंधक बना रखा है. इस मामले में अभी तक राजस्थान के जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा ही सीधे आरोपों के घेरे में थे. अमरचंद ने शुक्रवार को जोधपुर में मीडिया से कहा कि अगर पुलिस हरियाणा में जांच करे तो वह मिल सकती है. जोधपुर के आईजी उमेश मिश्र ने पोस्टकार्ड मामले में कहा कि इसके संबंध में न तो हरियाणा टीम भेजी गई है न वहां बात की गई है. सीबीआई को भी यह पोस्टकार्ड नहीं भेजा गया है, लेकिन आईजी ने पोस्टकार्ड में किसी नेता का नाम लिखे होने संबंधी सवाल का जवाब नहीं दिया.
हरियाणा पुलिस ने भंवरी मामले को लेकर दिल्ली से सटे जिलों में चौकसी बढ़ा दी है. हरियाणा के एडीजीपी बीएस संधू का कहना है कि हालांकि इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है, इसके बावजूद दिल्ली से सटे सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों को भंवरी की तलाश में निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.