पृथक तेलंगाना का विरोध नहीं : नायडू
Advertisement
trendingNow11979

पृथक तेलंगाना का विरोध नहीं : नायडू

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने कहा कि यदि केंद्र सरकार तेलंगाना राज्य बनाने का निर्णय लेती है तो वह उसके रास्ते में रूकावट नहीं बनेगी.

हैदराबाद : तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने कहा कि यदि केंद्र सरकार तेलंगाना राज्य बनाने का निर्णय लेती है तो वह उसके रास्ते में रूकावट नहीं बनेगी. ऐसी खबरें हैं कि तेदेपा प्रमुख और आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू ने यहां टेलीकांफ्रेंसिग के माध्यम से अपने पार्टी नेताओं के समक्ष यह बात स्पष्ट की और उनसे यह बात उस क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने को कहा.

 

तेदेपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी प्रमुख ने राज्य की राजनीतिक परिदृश्य खासकर तेलंगाना के विषय पर उस क्षेत्र के नेताओं से व्यापक विचार विमर्श किया और उनसे सत्तारूढ़ कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति के बीच सौदे को बेनकाब करने को कहा. नायडू ने पार्टी नेताओं से कहा, ‘हम तेलंगाना के संबंध में अपने रूख पर बहुत स्पष्ट रहे हैं। यदि केंद्र ऐसा निर्णय करता है तो हम नये राज्य के निर्माण का विरोध नहीं करेंगे.’ (एजेंसी)

Trending news