Trending Photos
जयपुर : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दल नर्स भंवरी देवी के लापता होने के मामले में राजस्थान मंत्रिमंडल से बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए जयपुर में सक्रिय हो गया है।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक स्तर और अन्य स्तर के चार अधिकारियों का दल जयपुर पहुंचकर सबूत जुटा रहा है। जांच दल महिपाल मदेरणा के मंत्री काल में कार्यालय में तैनात कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकता है। माना जा रहा है कि सीबीआई महिपाल मदेरणा के खिलाफ सबूत जुटाने के बाद पूछताछ के लिए सम्मन जारी करेगा।
गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14 सितम्बर को भंवरी देवी का प्रकरण सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया था ओर सीबीआई ने 11 अक्टूबर से जांच शुरू की है। जोधपुर जिले के जलीवाड़ा गांव के एक उप केंद्र में नर्स के रूप में नियुक्त भंवरी देवी (36) सितंबर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। भंवरी देवी के पति अमरचंद नट द्वारा पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि मदेरणा तथा उनके साथियों के कहने पर भंवरी देवी का अपहरण किया है। (एजेंसी)