रिश्वत मांगे तो डायल कीजिए '1964'

क्या आप बाबुओं द्वारा रिश्वत मांगने या काम में देरी से परेशान हैं? तत्काल 1964 नंबर मिलाइए और शिकायत कीजिए। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की हेल्पलाइन का यह नंबर सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।

नई दिल्ली : क्या आप बाबुओं द्वारा रिश्वत मांगने या काम में देरी से परेशान हैं? तत्काल 1964 नंबर मिलाइए और शिकायत कीजिए। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की हेल्पलाइन का यह नंबर सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। देश के ‘भ्रष्टाचार रोधी निगरानी’ अधिकारियों के मुताबिक, यह नंबर भ्रष्टाचार से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतों के लिए मददगार होगा।

 

सीवीसी अधिकारी ने कहा, ‘रिश्वत रोधी हेल्पलाइन सरकारी कर्मचारियों द्वारा अनुचित मांग के कारण संबंधित विभाग में काम में अनावश्यक देरी से जुड़ी समस्याओं की शिकायत में मदद करेगा। लोग केंद्र सरकार, मंत्रालयों, विभागों और सरकारी के साथ ही अन्य इकाइयों में रिश्वत से संबंधित सभी शिकायतें यहां दर्ज करवा सकेंगे।’ बहरहाल दिल्ली सरकार और उसके विभागों से संबंधित शिकायतों का निराकरण इस हेल्पलाइन की मदद से नहीं किया जा सकेगा जब तक यह उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती।

 

हेल्पलाइन के नंबर 1964 का चयन केंद्रीय सतर्कता आयोग के फरवरी 1964 में गठन के कारण किया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘1964 सातों दिन काम करेगा और शिकायतों को दर्ज करने के लिए समय की कोई सीमा नहीं होगी।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.