महाराष्ट्र में 25 मई से दूध होगा महंगा
Advertisement
trendingNow153419

महाराष्ट्र में 25 मई से दूध होगा महंगा

महाराष्ट्र में 25 मई के बाद से दूध महंगा हो जायेगा। प्रदेश सरकार ने दूध की कीमत में दो से तीन रुपये की वृद्धि करने का आज फैसला किया।

मुंबई : महाराष्ट्र में 25 मई के बाद से दूध महंगा हो जायेगा। प्रदेश सरकार ने दूध की कीमत में दो से तीन रुपये की वृद्धि करने का आज फैसला किया। यहां इस संबंध में यह घोषणा करते हुए डेयरी विकास एवं पशुपालन मंत्री मधुकर चव्हाण ने कहा कि सरकारी एजेंसियों द्वारा आपूर्ति किये जाने वाले गाय: टोन्ड दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है और यह कीमत 29 रुपये की जगह 31 रुपये प्रति लीटर हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा भैंस: पूरे क्रीम वाले दूध की कीमत तीन रुपये बढ़ाकर 37 रुपये से 40 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। मंत्री ने कहा कि नई दरें 25 मई से प्रभावी होंगी। उन्होंने यह स्वीकार किया कि इस वृद्धि के कारण आम लोगों पर अतिरिक्त बोझ आयेगा। चव्हाण ने कहा कि यह फैसला इसलिए किया गया क्योंकि डेयरी किसानों को अपने उत्पाद के लिए बेहतर आय नहीं मिल पा रही थी। (एजेंसी)

Trending news